क्‍यों सबके लिए सही है हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड! 5 कैटेगरी देती हैं 5 गुना सुरक्षा, पैसा लगाया तो पांचों उंगलियां घी में


हाइलाइट्स

हाइब्रिड फंड की मुख्‍य तौर पर 5 कैटेगरी होती है, जो आपके पैसों को ज्‍यादा विस्‍तार रूप में निवेश करती है.
हाइब्रिड फंड का परंपरागत निवेश वाला फंड इक्विटी में कम पैसे लगाता है, ताकि जोखिम न रहे.
दूसरी कैटेगरी है अग्रेसिव निवेश की, जिसमें इक्टिवटी में 65 से 80 फीसदी राशि लगाई जाती है.

नई दिल्‍ली. ‘म्‍यूचुअल फंड सही है’ इसका विज्ञापन तो आपने भी खूब देखा होगा. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि कौन-सा म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) सबके लिए सही है. इस कैटेगरी में अग्रेसिव रिफंड और कम रिस्‍क का बैलेंस दोनों मिलता है. निवेशकों के लिए इस तरह के फंड का चुनाव करना बहुत आसान होता है. चाहे कोई नया निवेशक हो या फिर बाजार का माहिर खिलाड़ी, यह फंड दोनों ही तरह के इनवेस्‍टर्स को मनमाफिक रिटर्न दिलाता है. इस कैटेगरी को हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund) कहते हैं, जो रिस्‍क और स्‍टेबिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी एस. नरेन का कहना है कि सभी निवेश गुरु चाहे वॉरेन बफे हों या हॉवर्ड मार्क्स, कहते हैं कि यदि आप कम मूल्य वाले परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करते हैं, तो आप वास्तव में पैसा बनाते हैं. हाइब्रिड फंड कुछ इसी तरह का है, क्‍योंकि यह सस्‍ती एसेट में पैसे लगाता है और जोखिम को नियंत्रित करता है. इससे निवेश को सुरक्षा मिलती है. हाइब्रिड फंड की मुख्‍य तौर पर 5 कैटेगरी होती है, जो आपके पैसों को ज्‍यादा विस्‍तार रूप में निवेश करती है. इसमें से हर कैटेगरी ने बेहतद प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें – SBI और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे परचून की दुकान पर यूपीआई पेमेंट, BHIM ऐप पर शुरू हुई सुविधा

परंपरागत निवेश का रिटर्न
हाइब्रिड फंड का परंपरागत निवेश वाला फंड इक्विटी में कम पैसे लगाता है, ताकि जोखिम न रहे. इसका इक्विटी एक्‍सपोजर महज 10 से 15 फीसदी का रहता है, जबकि 75 से 90 फीसदी निवेश डेट विकल्‍पों में किया जाता है. इस कैटेगरी ने एक साल में 9.74 फीसदी, तीन साल में 8.72 और 5 साल में 7.16 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

अग्रेसिव निवेश पर बंपर रिटर्न
हाइब्रिड फंड की दूसरी कैटेगरी है अग्रेसिव निवेश की, जिसमें इक्टिवटी में 65 से 80 फीसदी राशि लगाई जाती है. वहीं, 20 से 35 फीसदी का निवेश डेट विकल्‍पों में किया जाता है. यह ज्‍यादा जोखिम उठाने वाला विकल्‍प है. अगर इक्विटी निवेश पर बेंचमार्क का रिटर्न देखें तो साल 2022 में 4.8 फीसदी रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने इस कैटेगरी में बीते साल 11.7 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

मौका देखकर बैलेंस निवेश
हाइब्रिड कैटेगरी का बैलेंस्ड एडवांटेज फंड पोर्टफोलियो का 0-100% इक्विटी में या इतना ही डेट में निवेश कर सकता है. जब मार्च 2020 में कोरोना के बाद सेंसेक्स में गिरावट आई तो आईप्रू बैलेंस्ड एडवांटेज ने इक्विटी निवेश बढ़ाकर 73.7% कर दिया, जबकि बाजार 60,000 से अधिक के स्तर पर पहुंचा तो फंड ने शुद्ध इक्विटी को 30% से कम कर दिया. इस कैटेगरी का एक साल में 15.59 फीसदी और तीन साल में 13.79% का रिटर्न रहा है.

एक निवेश पर कई रिटर्न
हाइब्रिड कैटेगर में मल्टी-एसेट अलोकेशन एक सदाबहार फंड है. इस श्रेणी में आईप्रू ने 2022 में 16.8% और बेंचमार्क ने 5.8% का रिटर्न दिया था. इस कैटेगरी ने एक साल में 17.74% तो तीन साल में 17.93 फीसदी और पांच साल में 10.22% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें – 1 किलोमीटर रेल ट्रैक बिछाने में गई थी 290 लोगों की जान, 415 KM लंबी लाइन बिछाने वाले आधे लोग नहीं पहुंचे घर

मार्केट गिरे या चिढ़े, मिलता है पैसा
इक्विटी सेविंग कैटेगरी के फंड इक्विटी और संबंधित संसाधनों में 65 फीसदी और डेट में 10% तक निवेश करते हैं. यह उनके लिए है जो डेट से ज्यादा इक्विटी से कम रिटर्न चाहते हैं. इस कैटेगरी के फंड ने एक साल में 11.32 फीसदी तो तीन साल में 11.06 फीसदी और पांच साल में 7.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.

आगे बाजार से काफी उम्‍मीद
एस. नरेन कहते हैं कि भारत का लंबे समय में विकास अच्छा है. कॉरपोरेट अच्छी स्थिति में हैं और कमाई में सुधार हो रहा है. मजबूत बैंकिंग प्रणाली से बुरे फंसे कर्जों की समस्या अब नहीं है. दुनिया में कोई अन्य देश नहीं है जिसके पास अगले दशक के लिए इतनी मजबूत विकास की कहानी है. इन सभी कारणों से भारत का मूल्यांकन दुनिया के मुकाबले ऊंचा है. अब चुनौती उच्च मूल्यांकन की है. निवेशकों के लिए यह ऐसा फंड है जो उनकी क्षमता के आधार पर विभिन्न परिसंपत्तियों में निवेश कर जोखिम से बचाता भी और आक्रामक तरीके से रिटर्न भी देता है.

Tags: Business news in hindi, Investment, Investment and return, Money Making Tips, Mutual fund



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *