चाहते हैं सालाना 20% तक रिटर्न, तो आजमाएं निवेश का ये तरीका, बड़ी काम आएगी एक्सपर्ट मुथुकृष्णन की ये सलाह


हाइलाइट्स

डी मुथुकृष्णन निवेशकों को एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स में निवेश करने की सलाह देते हैं.
हाइब्रिड फंड्स, इक्विटी मार्केट के सभी हालातों के लिए बेहतर माने जाते हैं.
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में 3+ वर्ष की अवधि के लिए निवेश अच्छा माना जाता है.

नई दिल्ली. अगर आप सालाना म्यूचुअल फंड में निवेश करके 20 फीसदी तक रिटर्न चाहते हैं, लेकिन पैसा कहां लगाए इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो के डी मुथुकृष्णन की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. दक्षिण भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक मुथुकृष्णन, एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर भी हैं. उनका मानना है कि भारत में निवेश के मौकों की कोई कमी नहीं है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर के डी मुथुकृष्णन ने निवेशकों को एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स में निवेश करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हाइब्रिड फंड्स, इक्विटी मार्केट के सभी हालातों के लिए बेहतर हैं, साथ ही इसमें ऑटोमैटिक एसेट एलोकेशन होता है और निवेशकों को किसी तरह का कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- हर महीने जमा करो 5000, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 2.75 करोड़! सिंपल है निवेश का ये तरीका, लाखों लोगों ने लगाया पैसा

मीडिल क्लास आदमी कहां लगाएं पैसा?
के डी मुथुकृष्णन की मानें, तो मीडिल क्लास और अपर मीडिल क्लास फैमिली के लिए इक्विटी पैसा बनाने का एकमात्र जरिया है, क्योंकि प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के लिए काफी पैसा चाहिए. वहीं, इक्विटी मार्केट में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश को लेकर उन्होंने हाइब्रिड फंड्स को बेहतर बताया, क्योंकि बाजार में गिरावट आने पर इन फंड्स में अपेक्षाकृत कम नुकसान देखने को मिलता है.

चूंकि, शेयर बाजार चढ़ता-उतरता और कभी-कभी स्थिर रहता है इसलिए निवेश की रणनीति भी उसी हिसाब से होनी चाहिए. ऐसे में जरूरी है कि हम अपना पोर्टफोलियो ऐसा बनाएं, जिस पर मार्केट की बढ़त व गिरावट का ज्यादा असर नहीं हो. इसके लिए मुथुकृष्णन फ्लेक्सी कैप फंड्स, हाइब्रिड फंड्स और कुछ अच्छे मिडकैप फंड्स में निवेश की सलाह देते हैं.

क्या होते हैं एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, संतुलित फंड हैं जो मुख्य रूप से एफडी जैसे उपकरणों में कुछ आवंटन के साथ शेयरों में निवेश करते हैं. इसका मतलब है कि ये फंड शुद्ध इक्विटी फंडों की तुलना में कम जोखिम वाले हैं और लंबे समय में लगभग समान रिटर्न देते हैं.

mutual fund, mutual fund return, how to invest in mutual fund, mutual fund return calculator, investment expret D.Muthukrishnan,  D.Muthukrishnan advice on mutual fund, stock market

सौजन्य: etmoney

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड के फायदे
शेयरों में 75% तक एलोकेशन बेहतर रिटर्न की संभावना देते हैं.
मार्केट के गिरने पर एफडी जैसे उपकरणों में कम से कम 25% आवंटन राहत प्रदान करता है.
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में 3+ वर्ष की अवधि के लिए निवेश अच्छा माना जाता है.

के डी मुथुकृष्णन स्मॉलकैप फंड्स से दूर रहने की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि इन फंड्स का बेहतर प्रदर्शन जारी रह सकता है, लेकिन जब इनमें गिरावट आती है तो बहुत ज्यादा आती है.

(डिस्क्लेमर- यहां दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार हैं. चूंकि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन रहता है इसलिए इन्वेस्टमेंट से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें.)

Tags: Investment and return, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Stock market today



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *