05

कंपनियों या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा दिए जाने वाले ऑफर जितने बड़े दिखते हैं, उतने होते नहीं. ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर्स का खूब शोर होता है. लेकिन, किसी भी ऑफर्स का लाभ लेने से पहले जांच-पड़ताल जरूर कर लें. फिर ही कोई चीज खरीदें, आंख मूंदकर नहीं. डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर भी फेस्टिव ऑफर आते हैं. इसलिए आपके पास जो कार्ड है, उन पर क्या ऑफर्स चल रहे हैं, उसकी जानकारी जरूर रखें. अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं तो उनके ऑफर्स की तुलना करें. (Image : Canva)