हाइलाइट्स
7 दिन से 28 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
29 दिन से 90 दिन में परिपक्व होने पर बंधन बैंक अब 5.40 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के कर्जदाता बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rates) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक के अनुसार, नई दरें 24 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.25 फीसदी और 5 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रहा है.
बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, “जमा राशि के समय से पहले निकासी के मामले में संबंधित आरओआई पर 1 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आप कम समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे जमा करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है.
बंधन बैंक बल्क एफडी रेट – प्रीमेच्योर पेमेंट फेसिलिटी
7 दिन से 28 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 29 दिन से 90 दिन में परिपक्व होने पर बंधन बैंक अब 5.40 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बंधन बैंक अब 91 दिन से 364 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर.
365 दिन से 15 महीने में परिपक्व होने वालों पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 15 महीने से 5 साल से कम अवधि की एफडी पर बैंक अब 6.15 फीसदी की ब्याज दर का वादा कर रहा है और 5 साल से 10 साल में परिपक्व होने पर बंधन बैंक अब 5.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PNB Share Price : 21 महीनों के हाई पर स्टॉक, जानिए क्यों इतना भाग रहा है ये शेयर
बंधन बैंक बल्क एफडी रेट – प्रीमेच्योर पेमेंट फेसिलेटी के बिना
7 दिन से 28 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 29 दिन से 90 दिन में परिपक्व होने पर बंधन बैंक अब 5.80 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बंधन बैंक अब 46 दिन से 90 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी की ब्याज दर और 91 से 364 दिन में परिपक्व होने वालों पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
365 दिन से लेकर 15 महीने से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 8.00 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 15 महीने से लेकर 5 वर्ष से कम अवधि की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.40 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक अब 5.50 फीसदी की ब्याज दर का वादा कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 17:08 IST