02

आप SIP में इनवेस्ट करना शुरू करें और मार्केट डाउन हो, तो हो सकता है कि आपको रिटर्न्स नेगेटिव में दिखने लगे और आपको लगे कि आपके पैसे डूब जाएंगे. पर ऐसा नहीं है, SIP में शुरुआती महीनों और सालों में अच्छा प्रॉफिट नहीं दिखता है, पर लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं. शुरुआत करना ज़रूरी है, धीरे-धीरे SIP में अच्छा रिटर्न दिखने लगता है. इस बात का ध्यान रखें कि मार्केट कभी एक सीधी लकीर पर नहीं चलता है, उतार-चढ़ाव होते रहे हैं और म्यूचुअल फंड्स लॉन्ग रन में अच्छा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं.