02

Axis Securities ने फॉर्मा कंपनी एल्केम लेबोरेटरीज पर खरीदी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस शेयर ने ₹3,550 के स्तर पर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जो आगे इसमें तेजी की संभावना को दर्शाता है. ऐसे में यह स्टॉक ₹3,865-4,000 के स्तर तक जा सकता है. एल्केम लेबोरेटरीज के शेयर 3660-3588 की रेंज में खरीदें और 3505 का स्टॉपलॉस रखें.