सरकारी गारंटी वाली इस स्कीम में बना लें निवेश का नियम, मिलता है तगड़ा रिटर्न, 500 रुपये से बन जाएंगे लखपति!


हाइलाइट्स

पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी वाली सरकारी निवेश स्कीम है.
पीपीएफ में आप जो पैसा निवेश करते हैं उस पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
इस स्कीम के तहत वर्तमान में सरकार 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार नागरिकों के लिए कई ऐसी बचत योजनाएं चलाती है जिनसे कम निवेश में भी तगड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. इनमें पीपीएफ स्कीम यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी लोकप्रिया का कारण यह है कि सरकारी गारंटी के कारण इसमें निवेश की गई रकम सुरक्षित रहती है. वहीं, इस स्कीम में निवेशकों को 7.1 फीसदी का आकर्षक रिटर्न भी मिलता है.

अगर आप अपनी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए लंबे समय के लिए बचत करना चाहते हैं तो आपके लिए पीपीएफ सबसे अच्छा ऑप्शन है. नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड बचत करने का एक बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें – दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट, भारत के 5 शहर भी शामिल, कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति?

निवेश पर मिलता आकर्षक रिटर्न
पीपीएफ में आप जो पैसा निवेश करते हैं उस पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. यानी जितनी राशि आपके अकाउंट में जमा होती जाती है, उस पर ब्याज सहित अगले वित्त वर्ष के ब्याज की गणना की जाती है. इस फंड में लगाया गया आपका पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगता है इसलिए आपके निवेश पर पहले ये फिक्स रिटर्न मिलता है. हालांकि, इस फंड में निवेश करने की एक लिमिट तय की गई है. एक व्यक्ति अपने पीपीएफ अकॉउंट में हर साल 1.5 लाख रुपये तक ही निवेश कर सकता है.

500 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर या किसी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत वर्तमान में सरकार 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. बता दें कि पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी 15 साल होती है. इतना ही नहीं इसमें आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है. इसके अलावा निवेश शुरू करने के 5 साल के बाद आप इस पर लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

ऐसे तैयार करें लाखों का फंड
पीपीएफ स्कीम में अगर आप हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करते हैं तो एक साल में आपके अकाउंट में 60 हजार रुपये जमा हो जाते हैं. अगर आप अगले 15 साल तक इसी तरह निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको करीब 16,27000 का फंड मिलेगा. वहीं, आप इस योजना को 5-5 साल की अवधि में अगले 10 साल के लिए डिपॉजिट बढ़ाकर निवेश जारी रखते हैं तो यह राशि और बढ़ जाती है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Invest money, Investment scheme, PPF, PPF account, Public Provident Fund



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *