01

हम बात कर रहे हैं गर्म कपड़ों के बिजनेस की. सर्दी में स्वेटर, जैकेट, टोपियां, मफलर, दस्ताने, लोई या शॉल जैसे गर्म कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. यदि आप सर्दी के शुरू होने से ठीक पहले ये काम शुरू करते हैं और लोगों को ये बता पाते हैं कि गर्म कपड़े खरीदने के लिए आपकी दुकान भी एक विकल्प है तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता. तो समझते हैं इस बिजनेस को कैसे किया जा सकता है. (Image- Canva)