स्पीकर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना होता है जरूरी, वरना डूब जाएगा पैसा | buying a speaker kept things in mind for better deal sonos speakers specifications


Buying Speaker- India TV Hindi

Image Source : FILE
Buying Speaker

इन दिनों लोगों को गाना सुनना बहुत पसंद है। लोगों के पास अलग अलग तरह के स्पीकर होते हैं। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी एडवांस फीचर वाले स्पीकर मार्केट में लेकर आ रही है। अब ऐसे भी स्पीकर आने लगे हैं जिनका इस्तेमाल आप बारिश के मौसम में कर सकते हैं। अगर आप भी वॉटरप्रूफ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

स्पीकर खरीदने से पहले रखें इसका ध्यान

  1. अगर आप टेक्नोलॉजी से अवेयर नहीं है तो वॉटरप्रूफ स्पीकर खरीदने से पहले किसी जानकार से स्पेसिफिकेशन जांच कराएं।
  2. फ़्रिक्वेंसी को हर्ट्ज में मापा जाता है और आमतौर पर इसे 100Hz – 20,000Hz के रेंज में होता है। हालांकि, केवल एक बड़ी रेंज होने से अच्छे साउंड की गारंटी नहीं होती है क्योंकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप साउंड को कैसे समझता है, जो अक्सर अलग अलग लोगों के सुनने की क्षमता पर डिपेंड करता है।
  3. वायरलेस कनेक्टिविटी के अलावा, वायर्ड कनेक्शन के लिए भी ऑप्शन होना अच्छा रहता है। इसलिए कनेक्टिविटी की जांच करें। यदि आप अपने फोन या स्पीकर पर थोड़ी बैटरी बचाना चाहते हैं तो वायर्ड कनेक्शन आसान रहता है।
  4. स्पीकर खरीदने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि आप ये स्पीकर कहां के लिए खरीद रहे हैं। अगर आप घर के लिए स्पीकर खरीद रहे हैं तो आप बड़ा और डिजाइनर स्पीकर खरीद सकते हैं। अगर आप स्पीकर को अपने साथ कैरी करना चाहते हैं तो आपके छोटे साइज का स्पीकर खरीद सकते हैं जिसे कैरी करना आसान होता रहे।
  5. साथ ही आप नॉर्मल बिना किसी डिजाइन वाला स्पीकर ले सकते हैं क्योंकि बाहर जाने की वजह से उसपर धूल मिट्टी लग सकता है।  
  6. इन दिनों मोबाइल फोन की तरह स्पीकर में भी सी टाइप यूएसबी केवल काम करता है। अगर आपका स्पीकर सी टाइप यूएसबी से चार्ज होता है तो ये बेस्ट है। खासकर तब जब आप अपना स्पीकर किसी दोस्त के घर लेकर आ रहे हैं। आपको एक्स्ट्रा चार्जर कैरी करने की जरूरत नहीं है।
  7. स्पीकर के प्राइस का ध्यान रखें। 300 रुपये के रेंज के लेकर 10,000 तक के वॉटरप्रूफ स्पीकर मार्केट में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: AI की मदद से मिनटों में डिजाइन कर सकते हैं वेबसाइट, लॉन्च हुआ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल

 


India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *