हाइलाइट्स
टाटा स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स में तेजी का रुख देखने को मिला है.
टाटा स्टील के शेयरों में 140 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
फिलहाल, टाटा स्टील के शेयरों का मौजूदा भाव 120.50 रुपये है.
Tata Steel Share: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयरों में पिछले एक डेढ़ महीने से तेजी का रूख देखने को मिल रहा है. पिछले 2-3 ट्रेडिंग सेशन में टाटा स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स में तेजी का रुख देखने को मिला है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट स्टील शेयरों में खरीदी की राय दे रहे हैं. टाटा स्टील मेटल सेक्टर का एक अहम खिलाड़ी है.
हालांकि, रिटर्न के लिहाज से टाटा स्टील के शेयरों ने निवेशकों को 7 फीसदी तक रिटर्न दिया. लेकिन, पिछले 6 महीनों में टाटा स्टील के शेयरों ने फिर रफ्तार पकड़ने की कोशिश की है और करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दिग्गज मेटल स्टॉक को लेकर मार्केट के जानकारों ने अपनी राय रखी है.
मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह की राय
जियोजित फाइनेंशियल लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गौरांग शाह ने मेटल सेक्टर के इस दिग्गज शेयर पर खरीदी की राय दी है. उन्होंने कहा, “टाटा स्टील के तिमाही नतीजों में मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है, लेकिन साल के आखिरी में इसमें सुधार होगा. आने वाले 6-7 महीनों में आम चुनाव समेत बड़े राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने है, ऐसी स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारें लंबित इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में तेजी लाएंगी, जिससे सीमेंट और स्टील की खपत बढ़ेगी.” इसके अलावा, कंपनी लगातार भारत में अपनी क्षमता में विस्तार कर रही है. गौरांग शाह ने कहा कि एक से डेढ़ साल की अवधि में टाटा स्टील के शेयरों में 140 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
16,000 करोड़ का कैपेक्स प्लान
फिलहाल, टाटा स्टील के शेयरों का मौजूदा भाव 120.50 रुपये है. ऐसे में 140 रुपये के लक्ष्य के साथ इस स्टॉक में करंट प्राइस से करीब 17 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल ने टाटा स्टील के शेयरों के लिए 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाटा स्टील का जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट काफी हद तक अनुमानों के मुताबिक रहा.
टाटा स्टील, मेटल सेक्टर की एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 146658.44 करोड़ रुपये है. हाल ही में, कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने घरेलू और ग्लोबल ऑपरेशन के लिए ₹16,000 करोड़ का कैपेक्स प्लान बना रही है, जिससे कंपनी को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई राय ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट की अपनी निजी राय है. चूंकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने निजी वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)
.
Tags: Business news in hindi, Stock market, Tata, Tata steel
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 15:46 IST