10,000 में खरीदे थे मुट्ठीभर शेयर, आज कीमत साढ़े 5 लाख से ज्यादा, एक्सपर्ट बोले- अभी तो और बढ़ेगा ये स्टॉक


04

बीएसई500 कंपनियों में सोनाटा सॉफ्टवेयर का मार्केट कैप लगभग 14,500 करोड़ रुपये है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई कंपनियों को सॉल्युशन सर्विस प्रदान करती है. मनीकंट्रोल पर उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 42.87% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 28.177% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास और DII व FII के पास क्रमशः 14.31% र 13.59% स्टैक है. (Image- CNBC TV18)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *