हाइलाइट्स
3 साल से ये स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है.
इस अवधि में शेयर ने 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
एक साल में यह स्टॉक 352 फीसदी उछल चुका है.
नई दिल्ली. रेलवे सेक्टर की कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर एक साल से तूफानी तेजी लिए हुए हैं. एक साल में ही इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने निवेशकों को पैसा चार गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. हाल ही में कंपनी को मिले कई बड़े ऑर्डर से निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक में और मजबूत हुआ है. पिछले कारोबारी स्तर यानी शुक्रवार, 14 जुलाई को इंट्राडे में यह शेयर अपने 52-वीक हाई 542.55 रुपए रुपये पर पहुंच गया और बाद में NSE पर 537.60 रुपए प्रति शेयर (Titagarh Rail Systems Share Price) के भाव पर बंद हुआ.
पिछले 1 साल में कंपनी को कुछ बड़े ऑर्डर मिले हैं. इसमें 24,177 वैगन्स के लिए 7,800 करोड़ रुपए का ऑर्डर और 80 वंदे भारत ट्रेनों के लिए 9,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी शामिल है. पिछले हफ्ते ही मनीकंट्रोल से बातचीत में कंपनी के एमडी और सीईओ उमेश चौधरी ने बताया था कि करीब एक साल के अंतराल में कंपनी का ऑर्डरबुक 2,500 करोड़ रुपए से बढ़कर 27,000 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. कंपनी अगले 2 साल में करीब 650 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है. चौधरी ने कहा कि केवल घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि निर्यात बढ़ाने पर भी कंपनी का जोर है.
एक साल में 352 फीसदी रिटर्न
पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 13 जुलाई, 2022 को यह शेयर 120 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं,14 जुलाई को 2023 को यह शेयर एनएससी पर 537.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह एक साल में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 352 फीसदी रिटर्न दिया है.
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है, तो आज उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 448,000 रुपये हो चुकी है. तीन साल की अवधि में भी इस शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है और इस अवधि में यह शेयर 40.4 रुपए से बढ़कर 537 रुपये का हो गया. इस तरह इसने निवेशकों को 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 12:07 IST