हाइलाइट्स
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की एफडी के साथ 7.25 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नई एफडी दरें 11 जनवरी, 2022 से प्रभावी हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक.
नई दिल्ली. महंगाई से राहत देने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते साल अपने रेपो रेट में लगातार इजाफा किया है. इसका असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ा है और बैंक के डिपॉजिट रेट्स लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. इसी कड़ी में 84 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर के जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में इजाफा किया है.
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 75 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 1 साल 1 दिन से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ब्याज दरों में यह इजाफा 11 जनवरी से प्रभावी है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नई एफडी दरें
अब बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी और 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.70 फीसदी का ब्याज देना जारी रखेगा. बैंक 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी, 181 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी और 1 साल 1 दिन से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, 60 साल ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज देना जारी है.
RBI ने बीते साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank interest rate, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 18:19 IST