हाइलाइट्स
48 से 120 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
24 से 36 महीने पूरी होने वाली एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी के ब्याज में इजाफा किया गया है.
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई हाउसिंग फाइनेंस (ICICI HFC) कंपनी ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (FD Interest Rate Hike) में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. आईसीआईसीआई एचएफसी को क्रिसिल, इक्रा और केयर ने AAA रेटिंग दी है. इसका मतलब है कि कंपनी की फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाए पैसे सुरक्षित हैं. कंपनी क्युमुलेटिव और नॉन क्युमुलेटिव एफडी ऑफर करती हैं. क्युमुलेटिव एफडी पर कंपनी अब 7.50 फीसदी तक ब्याज दे रही है. वहीं, नॉन क्युमुलेटिव एफडी पर ICICI HFC अधिकतम 7.25 फीसदी मासिक की दर से ब्याज दे रही है.
क्युमुलेटिव ऑप्शन के तहत ICICI HFC 12 से 24 महीने की में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी, 24 से 36 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.30 फीसदी और 36 से 48 महीने में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इसी तरह 48 से 120 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब कंपनी 7.50 फीसदी ब्याज देगी.
मिलेगा 7.30 फीसदी ब्याज
कंपनी ने नॉन-क्यूमुलेटिव एफडी पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. कंपनी 12 से 24 महीने की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी मासिक की दर से ब्याज अब दे रही है. वहीं 24 से 36 महीने की अवधि में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.05 फीसदी, 36 से 48 महीने की अवधि में पूरी होने वाली एफडी पर 7.15 फीसदी और 48 से 120 महीनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 7.25 फीसदी मासिक दर से ब्याज ग्राहकों को मिलेगा.
इन FD पर भी मिलेगा ज्यादा ब्याज
कंपनी ने 12 से 24 महीने की अवधि में पूरी होने वाली एफडी पर 6.85 फीसदी तिमाही दर से ब्याज भुगतान करने का फैसला किया है. 24 से 36 महीने की अवधि पर 7.10 फीसदी, 36 से 48 महीने में पूरी होने वाली एफडी पर 7.20 और 48 से 120 महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर 7.30 फीसदी की दर से अब ग्राहकों को ब्याज मिलेगा. तहत ICICI HFC अब 12 से 24 महीने में पूरी होने वाली नॉन क्युमुलेटिव एफडी पर 7.00 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज देगी. 24 से 36 महीने में पूरी होने वाली एफडी पर 7.30 फीसदी, 36 से 48 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.40 फीसदी और 48 से 120 महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर 7.50 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Money Making Tips, Personal finance
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 16:05 IST