Tuesday, December 5, 2023
Home Technology banks will soon ban these Google pay PhonePe UPI IDs after NPCI...

banks will soon ban these Google pay PhonePe UPI IDs after NPCI new guidelines know the reasons । PhonePe, Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप पर है UPI ID, तो रुक सकता है ट्रांजैक्शन


UPI Ids, UPI apps, UPI, UPI Id latest news, UPI news, TPAPs, PSP, NPCI, Bank News- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
UPI ID इस्तेमाल करने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट।

NPCI Guidelines for Banks : अगर आपका बैंक में खाता है और आप डिजिटल लेनेदेने के लिए UPI आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। बैंक जल्द ही UPI ID को लेकर एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बैंकों और ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर्स जैसे गूगल पे, फोन पे और दूसरे प्रवाइडर्स से ऐसे ग्राहकों की पहचान करने के लिए कहा है जिन्होंने पिछले एक साल से UPI ID का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके साथ ही NPCI ने ऐसे UPI ID पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार सभी टीपीएपी और पीएसपी बैंक उन ग्राहकों की UPI ID और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान करेंगे जिनसे पिछले एक साल में किसी भी तरह (क्रेडिट या फिर डेबिट) का वित्तीय लेन देन नहीं किया गया है। ऐसे UPI पर नए साल के बाद से यूजर्स ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। 

31 दिसंबर के बाद नहीं कर पाएंगे लेनदेन

एनपीसीआई के बैंकों और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता को ऐसे UPI ID की पहचान करने के लिए  31 दिसंबर तक का समय दिया है। NPCI के इन दिशा निर्देशों का एक मात्र उद्देश्य यह है कि किसी भी तरह से पैसा गलत व्यक्ति को ट्रांसफर न हो और न ही इनका गलत इस्तेमाल हो। 

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जब लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो वह उससे जुड़े UPI ID को अलग करना भूल जाते हैं। कई दिनों तक नंबर बंद रहने की वजह से जब किसी दूसरे को वह नंबर अलॉट होता है तो UPI ID उस नंबर से पहले से ही जुड़ी रहती है। ऐसे में गलत ट्रांजेक्शन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बैंक UPI ID को निष्क्रीय करने से पहले यूजर्स को ईमेल या फिर मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजेगा। 

यह भी पढ़ें- 15,000 रुपये सस्ता मिल रहा है ये 4K ब्रांडेड स्मार्ट टीवी, पुराने टीवी को अपग्रेड करना का सही टाइम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular