boat introduce smart ring in india with heart rate and menstrual tracker spo2 monitoring । BoAt ने पेश की स्मार्ट अंगूठी, दिल की धड़कन से लेकर बॉडी टेम्परेचर तक, हर एक एक्टिविटी को करेगी ट्रैक


Boat Smart Ring, Boat Smart Ring specifications, Boat, Smart Ring, Boat Smart Ring Price- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बोट की इस स्मार्ट अंगूठी में कई शानदार प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Boat Smart Ring in india: स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्ट रिंग यानी अंगूठी का जमाना आता हुआ दिख रहा है। हाल ही सैमसंग की स्मार्ट अंगूठी के रेंडर्स हमारे सामने आए थे, लेकिन सैमसंग से पहले बोट ने बाजी मार ली। बोट ने सैमसंग पछाड़ते हुए अपनी स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है। बोट की स्मार्ट रिंग एक फिटनेस ट्रैकर है जो कि आपकी हेल्थ और बॉडी की एक्टिविटी को ट्रैक करेगी। कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स यूजर्स को दिए हैं। 

boAt ने अपनी इस स्मार्ट रिंग को बनाने में सिरेमिक और मेटल का इस्तेमाल किया है। कंपनी के मुताबिक यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट है इस वजह से इसे देर तक आसानी से पहना जा सकता है। यूजर्स इस स्मार्ट रिंग को एक फैशनेबल एक्सेसरीज की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल अभी कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग की कीमत का ऐलान नहीं किया है। 

boAt की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इसकी कीमत को लेकर खुलासा किया जाएगा और जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो अमेजन या फिर फ्लिकार्ट से इसे खरीद सकेंगे। इसकी पहले सेल अगस्त की शुरुआत में हो सकती है। 

boAt Smart Ring के फीचर्स

  1. boAt Smart Ring वॉटर रजिस्टेंस फीचर के साथ आती है इसलिए इसे पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है। 
  2. लाइट वेट होने की वजह से आप इसे कई घंटों तक पहन सकते हैं। 
  3. इस स्मार्ट रिंग में आपको फिजिकल एक्टिविटीज ट्रैक करने का ऑप्शन मिलता है।
  4. इस स्पेशल अंगूठी में आप स्टेप काउंट से लेकर कैलोरी बर्न तक आसानी से चेक कर सकते हैं। 
  5. स्मार्ट रिंग हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी ट्रैक कर सकेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *