हाइलाइट्स
तुलसी की खेती करने के लिए ज्यादा लागत की जरूरत नहीं है.
इसके लिए शुरुआती दौर में आपको केवल 15,000 रुपये खर्च करने होगे.
तुलसी का उपयोग हर घर में पूजा, हवन, और दवाईयों आदि के रूप में किया जाता है.
नई दिल्ली. अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. आप तुलसी की खेती कर ढेरों मुनाफा कमा सकते हैं. भारत में तुलसी के पौधो की मांग बहुत है, क्योंकि इसका उपयोग देश के हर घर में पूजा, हवन, और दवाईयों आदि के रुप में किया जाता है. तुलसी की खेती करने के लिए ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं है.
आजकल आयुर्वेदिक और नेचुरल चीजों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है जिसे देखते हुए तुलसी के पौधे की मांग भी बढ़ी है. वर्तमान समय में देखें तो किसानों को इसकी खेती जरूर करनी चाहिए. तुलसी की खेती से किसानों को आगे आने वाले भविष्य में बहुत फायदा होगा.
बेहद कम पूंजी में शुरू करें खेती
इसकी खेती के लिए अधिक पूंजी की जरूरत नहीं है, और ना ही अधिक जमीन की जरूरत है. तुलसी की खेती को आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग यानी अनुबंध खेती के रुप में भी कर सकते हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग यानी की ऐसी खेती जिसमें किसान अपने ही खेतों पर खेती करता है, लेकिन वह ये खेती अपने लिए नहीं बल्कि किसी व्यक्ति या किसी कंपनी के लिए करता है. ऐसा कर आप और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
सिर्फ 15,000 रुपये में शुरू करें खेती
तुलसी की खेती करने के लिए शुरुआती दौर में आपको केवल 15,000 रुपये खर्च करने की जरूरत है. इसके तीन महीने बाद तुलसी की फसल औसतन 3 लाख रुपये में किसी कंपनी द्वारा खरीद ली जाएगी. मार्केट में मौजूद कई आयुर्वेदिक कंपनियां हैं जो आयुर्वेदिक और नेचुरल चीजें बनाती हैं. ऐसी कंपनियों को तुलसी के पौधो की बहुत जरूरत होती है. इन कंपनियों में डाबर, वैद्यनाथ और पतंजलि आदि शामिल है. ये कंपनियां आपकी फसल खरीद लेगी और आपको इसके लिए अच्छी रकम देगी.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 07:00 IST