हाइलाइट्स
आजकल लोग अपने हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सचेत हैं.
लोग खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए एक्सरसाइज की मदद लेते हैं.
कोरोना काल के बाद से जिम का बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा है.
नई दिल्ली. अगर आप भी अपना कुछ काम शुरू करना चाहते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकें तो आज हम आपको एक बेहतरीन आईडिया दे रहे हैं. आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की आजकल खूब डिमांड है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जिम के बिजनेस के बारे में.
आजकल लोग अपने हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सचेत हैं. साथ ही लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया है, जिससे कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में लोग खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए एक्सरसाइज की मदद लेते हैं. जिम जाकर लोग अपने को फिट और फ्रेश रखते हैं. इन दिनों यह बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा है. वहीं, कोरोना काल के बाद से लोगों में हेल्थ के प्रति जागरूकता और ज्यादा बढ़ी है.
वेट लिफ्टिंग जिम और कार्डियो जिम
भारत में दो तरह के जिम होते हैं. इसमें से पहला है, वेट लिफ्टिंग जिम और कार्डियो उपकरणों वाला जिम. यह बेहद ही फेमस और बहुचर्चित जिम है. इसमें वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और जिम के लिए उपकरण मौजूद होते हैं. इसमें वजन कम करना, लड़को के लिए बॉडी बनाना आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए ट्रेनर को इन सब चीजों और मशीनों का ज्ञान और समझ होना बहुत जरूरी होता है.
फिटनेस सेंटर
यह थोड़ा एक्सपेंसिव टाइप का जिम है. इसमें वजन बढ़ाना, घटाना और हेल्दी जीवन जीने से जुड़ी तमाम ट्रेनिंग दी जाती है. इस प्रकार के जिम में एरोबिक्स, योगा, कई तरीके के आसन, मार्शल आर्ट आदि को भी शामिल किया जाता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि ट्रेनर के पास भी इन सभी चीजों का अच्छा नॉलेज हो.
इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप जिम की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे पहल अच्छी जगह का चुनाव करना होगा. साथ ही आपको इसमें लगने वाली लागत का कैलकुलेशन भी कर लेना चाहिये. बता दें कि जिम खोलने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी. इसके लिए आपको पुलिस से NOC लेनी होगी. आप यह व्यक्तिगत या ऑनलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध कर सकते हैं.
होगी इतनी कमाई
जिम का प्रॉफिट उसकी लोकैलिटी पर बहुत निर्भर करता है. साथ ही यह आपके कस्टमर्स की संख्या और उनकी फीस पर भी निर्भर करता है. एक मोटे हिसाब से देखें तो अगर आप जिम में 50 से 80 लाख का निवेश करते हैं तो आपको इससे सालाना 10 से 20 लाख की कमाई हो सकती है. वहीं, एक रिसर्च के अनुसार, भारत में फिटनेस का कारोबार 4,500 करोड़ पहुंच गया गया है. यह हर साल 16-18 फीसदी बढ़ रहा है.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Corona Health and Fitness, Earn money, Gym, Health, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 16:49 IST