हाइलाइट्स
आजकल दलिया की डिमांड बड़े शहरों से लेकर गांवों तक सब जगह बढ़ रही है.
बहुत लोग सुबह के नाश्ते को प्रोटिन युक्त बनाने के लिए गेहूं के दलिया का प्रयोग करते हैं.
अंकुरित गेहूं को धूप में सुखाकर आटे की चक्की में पीसने पर दलिया तैयार होता है.
नई दिल्ली. अगर आप अपने घर से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिजनेस किया जाए तो आपकी तलाश आज पूरी होने वाली है. आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है. साल भर इससे आपको लगातार कमाई होती रहेगी. वहीं इसे शुरू करने में भी बहुत कम लागत आती है.
दरअसल, हम यहां दलिया बनाने के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. आप अपने घर पर ही छोटी सी जगह में दलिया बनाने की यूनिट लगा सकते हैं. अगर आप यह यूनिट लगाकर बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आपकी जबरदस्त कमाई होने वाली. यह एक ऐसी चीज है जो मार्केट में हाथों हाथ बिक जाएगी. आइए जानते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 4,000 रुपये प्रति किलो तक बिकती है काली हल्दी, इसकी खेती से कमाएं बंपर मुनाफा
शहर से लेकर गांवों तक सब जगह है डिमांड
आजकल दलिया की डिमांड बड़े शहरों से लेकर गांवों तक सब जगह बढ़ रही है. लोग अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और पैष्टिक खाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में बहुत लोग सुबह के नाश्ते को प्रोटिन युक्त बनाने के लिए गेहूं के दलिया का प्रयोग करते हैं. गेहूं में कार्बोहाइड्रेट के साथ कुछ मात्रा में प्रोटीन भी पाया जाता है मनुष्य के शरीर के लिए जरूरी तत्व होता है. वहीं यह एक झटपट तैयार होने वाला नाश्ता है इसलिए इसे इस्तेमाल करना भी आसान है.
गेंहूं से कैसे बनाते हैं दलिया?
दलिया बनाने का प्रोसेस भी काफी आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले गेहूं को धोकर साफ किया जाता है. इसके बाद उसे 5-6 घंटे तक नरम होने के लिए पानी में छोड़ दिया जाता है. अंकुरित हो जाने के बाद गेहूं को धूप में सुखाया जाता है. इसके बाद आटे की चक्की में दरदरा पीस कर दलिया तैयार कर लिया जाता है. अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत ज्यादा लागत नहीं आती है. वहीं बड़े लेवल पर इस बिजनेस के लिए आपको 1-2 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
इस बिजनेस से कितनी होगी कमाई?
अगर आप अपने घर पर छोटी सी यूनिट लगाकर दलिया बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसकी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मार्केटिंग और बिक्री तक सबकुछ खुद ही कर सकते हैं. इसमें आपको किसी को हिस्सा नहीं देना होता है. वहीं बड़े लेवल पर ये बिजनेस शुरू करने पर आपको इन सभी कामों के लिए लेबर की जरूरत पड़ेगी. वहीं उत्पादन ज्यादा होने से आपका मुनाफा भी बढ़ेगा. इस तरह आप इस बिजनेस के जरिए आप मोटा पैसा कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 12:17 IST