हाइलाइट्स
तेल का उपयोग हर घर की रसोई में किया जाता है.
मार्केट में तेल की डिमांड सालभर बनी रहती है.
तेल मिल के बिजनेस में कभी मंदी नहीं आने वाली है.
नई दिल्ली. अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाले किसी बिजनेस की तलाश में है तो हम आपके लिए एक बेहतर आईडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस के जरिए आप 25 से 30 फीसदी तक मुनाफा आसानी से हासिल किया जा सकता है. यहां हम तेल मिल के बिजनेस की बात कर रहे हैं. इस बिजनेस को आप गांव या शहर जहां भी जगह उपलब्ध हो वहां शुरू कर सकते हैं.
तेल का उपयोग रसोई से लेकर दवाई बनाने तक बहुत सी जरूरतों को पूरा करने में किया जाता है. खाना बनाने में तेल का रोल अहम होता है. ऐसे में मार्केट में हर तरह के तेल की डिमांड सालभर बनी रहती है. अगर आप तेल मिल का बिजनेस शुरू करते हैं तो इस बिजनेस में कभी मंदी नहीं आने वाली है. आइए जानते हैं इसे कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: शुरू करें इस पौधे की खेती, 30 साल तक गिनते रहेंगे नोट!
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
तेल मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उपयुक्त जगह का चुनाव करना होगा. अगर आप गांव में तेल मिल लगाते हैं यहां आपकी लागत शहर की तुलना में काफ़ी कम आएगी. यहां आपको कच्चा माल स्थानीय तौर पर मिल जाएगा वहीं लेबर भी कम दाम में मिल जाएंगे. इसके लिए आपको कच्चा माल, मशीनरी, प्लास्टिक की बोतलें, टिन के कनस्तर आदि चीजों की जरूरत होगी. तेल निकालने के लिए आप बिजली वाली या फिर डीजल के जरिए चलने वाली मशीन अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं.
कितना आएगा खर्च?
अगर आप छोटे लेवल से तेल मिल की शुरुआत करते हैं तो इसमें आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपयों का निवेश करना पड़ेगा. इसमें ज्यादातर हिस्सा मशीनरी पर खर्च होगा. आप अपने इलाके और मार्केट के अनुसार मिल को स्थापित कर सकते हैं. वहीं अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना चाहें तो MSME की वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि यह खाने-पीने से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप पहले FSSAI से इसके लिए लाइसेंस लेने के बाद ही इसकी शुरुआत करें.
ऐसे करें बिजनेस का विस्तार
अपने तेल मिल के बिजनेस के प्रचार के लिए आप लोकल मार्केट में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके बाद आस-पास के गांव और कस्बों में इसे धीरे धीरे बढ़ाते हुए अपने बिजनेस का विस्तार करें. तेल की पैकेजिंग को बेहतर बनाकर इसके जरिए भी आप ब्रांडिंग कर सकते हैं. इसके अलावा जिन दुकानों पर आपकी मिल का तेल सप्लाई किया जाता है वहां पोस्टर लगाकर भी इसका प्रचार कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Edible oil, Edible oil price, How to earn money, How to start a business, Money Making Tips, Mustard Oil, Oil
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:30 IST