Business idea car detailing washing can earn up to Rs 2 lakh per month with an investment of Rs 1 lakh


हाइलाइट्स

कार डीटेलिंग के बिजनेस में शुरुआत में काफी कम इंवेस्टमेंट होता है.
हालांकि इस काम को बड़े स्तर पर करने के लिए बड़ा निवेश भी किया जा सकता है.
इसमें मैकेनिकल कम और लेबर रिलेटेड वर्क ज्यादा होता है.

नई दिल्ली. इन दिनों स्टार्टअप्स का दौर है. लोग हर दिन नए-नए आइडियाज के साथ अपने स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. लेकिन कुछ ट्रेडिशन बिजनेस भी हैं जिन्हें स्मॉल स्केल का माना जाता है लेकिन वे कमाई के मामले में किसी भी तरह से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक काम है कार डीटेलिंग का. इस काम को शुरू करने में ज्यादा इंवेस्टमेंट नहीं लगता है, हालांकि इसको यदि एक्सपेंड किया जाए तो ये इंवेस्टमेंट करोड़ाें तक भी पहुंच सकता है. लेकिन शुरू करने के लिए आपको केवल 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. चौंकिए मत ये सच है कि केवल और केवल 1 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट पर आप ये काम शुरू कर सकते हैं.

वहीं इस काम में कमाई के बेहतर अवसर हैं. इस बिजनेस से केवल 1 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट पर 1 से 2 लाख रुपये महीने तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि ये बात भी कुछ लोगों को चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन ये काम मैकेनिकल कम और लेबर रिलेटेड ज्यादा होने के चलते इसमें इन्वेस्टमेंट कम होता है. आइये आपको बताएं किस-किस मद में होगा आपका खर्च और कैसे होगी कमाई.

ये भी पढ़ेंः करोड़ों की कमाई करती हैं फैशन डिजाइनर रितु कुमार, 50 हजार रुपये से रखी थी बिजनेस की नींव, जानें कैसा था शुरुआती दौर

किस मद में होगा कितना खर्च

  • एक कार डिटेलिंग वर्कशॉप खोलने से पहले आपको एक ओपन प्लॉट की जरूरत होगी, जिसमें पानी का कनेक्‍शन हो. ये आपको 20 हजार रुपये महीने तक के किराए पर लेना होगा, यदि आपके पास ऐसी जगह है तो ये आपके लिए और भी फायदे की बात होगी.
  • इसके लिए आपको तीन जैक और 4 कार माउंटिंग लेनी होंगी जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये तक आएगी.
  • आपको एक वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर की जरूरत होगी, ये 80 लीटर या उससे ज्याद कैपेसिटी का होना चाहिए. इसमें आपका खर्च करीब 20 से 25 हजार रुपये का आएगा.
  • एक हैवी ड्यूटी टूल सैट की जरूरत होगी, जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये बैठेगी.
  • वहीं एक मिनी कंप्रेशर, जेट और 1 हॉर्स पावर की पानी की मोटर व पाइप, ये सभी सामान 10 हजार रुपये में आ जाएगा.
  • कपड़े सुखाने वाला एक ड्रायर, जो 20 हजार रुपये तक माक्र्रेट में उपलब्‍ध है.
  • कार वॉशिंग और ड्राइक्लिनिंग कैमिकल्स, वैसे तो ये कैमिकल्स कंपनियां एक महीने के क्रैडिट पर देती हैं लेकिन शुरुआती एक महीने के यदि आपको ये नकद पर लेना पड़ता है तो इसमें अधिकतम दस हजार का खर्च और इंपोर्टेड लेने पर 15 से 20 हजार रुपये का खर्च आएगा.

कैसे होगी कमाई

  • कार डिटेलिंग में यदि डीप वॉशिंग के लिए कार आती है तो इसके 500 से 1000 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं. एक औसत चलने वाले डिटेलिंग सेंटर पर हर दिन करीब 10 कारें वॉश के लिए आती हैं. ऐसे में महीने की 300 कारें होती हैं लेकिन छुट्टियां और मौसम के बदलाव को देखते हुए इन्हें 200 मानकर भी चलें और चार्ज 500 रुपये लगाया जाए तो ये अमाउंट 1 लाख रुपये तक पहुंचता है.
  • वहीं ड्रायक्लीन के लिए आने वाली कारों से 2 हजार से लेकर 4 हजार रुपये तक लिए जाते हैं. एक सेंटर पर औसत हर दिन 3 से 4 कारें ड्राइक्लिनिंग के लिए जाती हैं. यदि 4 कारों का औसत माना जाए तो ये महीने की 120 गाड़ियां होती हैं. यदि एक कार के 3 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं तो महीने भर में ये कुल 320000 रुपये होता है. इस तरह से वॉशिंग और ड्राइक्लिनिंग मिला कर ये अमाउंट करीब 4 लाख रुपये बैठता है.

कितना होगा महीने का खर्च

  • इस सेंटर के लिए आपको कम से कम 9 हेल्प रखनी होंगी. जिनमें से 4 वॉशिंग करने वाले, दो ड्रायक्लीनिंग के लिए, दो पॉलिश के लिए और एक मैकेनिक.
  • कार मैकेनिक की सैलेरी महीने की 25 से 50 हजार रुपये के बीच होती है.
  • वहीं अन्य चार लोगों की सैलेरी 15 हजार रुपये के आस-पास रहती है.
  • इसके चलते आपको सैलेरी के मद में करीब 2 लाख रुपये हर महीने खर्च करने होंगे.
  • इसके साथ पानी का बिल करीब 2 से 5 हजार रुपये के बीच आपका आएगा.
  • बिजली का बिल 30 से 50 हजार रुपये के बीच बैठेगा.
  • वहीं अन्य खर्चों के मद में 20 हजार रुपये भी माने जाएं तो ये खर्च कुल 2.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच रहेगा.

Tags: Auto News, Business opportunities, Car Bike News, Money Making Tips, New Business Idea



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *