हाइलाइट्स
धर्मज क्रॉप के आईपीओ की 8 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग होने का अनुमान है.
एलारा कैपिटल (इंडिया) और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ऑफर के लीड मैनेजर हैं.
धर्मज क्रॉप का IPO अपने इश्यू साइज से 5.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
नई दिल्ली. एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड का आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO) 35.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का आईपीओ 28 नंवबर को खुला था और निवेशकों ने 30 नवंबर तक आईपीओ के लिए बोलियां लगाई थी. आईपीओ का प्राइस बैंड 216-237 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 5 दिसंबर को हो सकता है. निवेशक बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) वेबसाइट और आईपीओ रजिस्ट्रार इनटाइम की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आईपीओ के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. आईपीओ में 216 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटरों ने 14.83 लाख शेयरों की बिक्री की. कंपनी ने एलारा इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड जैसे एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ जुटाए थे. ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के अनलिस्टिड शेयरों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें- Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक से अधिक टूटा
प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर
बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹55 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीओ के अनलिस्टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्छा समर्थन मिल रहा है और शुरू से ही शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ के गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का अनुमान है.
BSE वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- यहां Dharmaj Crop Guard IPO पर क्लिक करें.
- अब Dharmaj Crop Guard IPO एप्लीकेशन नंबर डालें.
- अगले स्टेप में आप पैन डिटेल्स डालें
- इसके बाद ‘I’m not a robot’ पर क्लिक कर ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
Intime लिंक के जरिए ऐसे करें चेक
- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाना होगा.
- यहां लॉगिन करने के बाद Dharmaj Crop Guard IPO को चुनें
- अगले स्टेप में आपको पैन डिटेल्स डालकर ‘Search’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कंप्यूटर या स्मॉर्टफोन स्क्रीन पर अलॉटमेंट का स्टेट दिखने लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 12:58 IST