Wednesday, November 29, 2023
Home Technology how to enable sim card lock in android smartphone to prevent sim...

how to enable sim card lock in android smartphone to prevent sim card swapping fraud । कोई भी आपके सिम को नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, बस स्मार्टफोन में कर लें ये सेटिंग


how to enable sim card lock, Tech Tips, Tech Tips and tricks, Tech news, sim card swapping- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सिम कार्ड को लॉक करके आप सिम कार्ड स्वैपिंग फ्रॉड से बच सकते हैं।

How to enable sim card lock: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इससे हमारी जिदंगी बहुत ही आसान बन गई है। लेकिन अगर इसके इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही बरती जाए तो इससे भारी नुकसान भी हो सकता है। पिछल कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉ, सिम कार्ड स्वैपिंग वाले फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। हमारा सिम कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है ऐसे में अगर यह किसी स्कैमर्स के हांथ लग जाए या फिर इसका एक्सेस मिल जाए तो इससे बहुत ज्यादा नुकसान हो  सकता है। ऐसे में बहुत जरूर है कि सिम कार्ट को सेफ रखा जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे सेटिंग बताने वाले हैं जिससे आप अपने सिम को सुरक्षित कर सकते हैं। 

अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप बेहद आसानी से सिर्फ फोन की सेटिंग को बदल कर ही सिम कार्ड को सिक्योर कर सकते हैं। यह सेटिंग कितने काम की है आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते ही कि अगर आपका फोन खो भी जाता है और यह किसी को मिल जाए तो भी वह आपकी सिम को इस्तेमाल नहीं कर सकता। 

आपको बता दें कि सिम कार्ड को लॉक करने के लिए डिफाल्ट PIN नंबर की जरूत  पड़ती है। आप जब भी कोई सिम कार्ड खरीदते हैं तो उसके पैकेट में पिन नंबर भी दिया रहा है। इसकी मदद से आप सेटिंग को बदल सकते हैं लेकिन अगर आपके पास डिफॉल्ट पिन नंबर नहीं है तो आप सिम को सिक्योर नहीं कर पाएंगे।

 

SIM Card को इस तरह से लॉक करें

  • Android यूजर सिम कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • अब यहां पर सर्च बार में SIM Card Lock टाइप करके सर्च करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको बायोमैट्रिक एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। 
  • अगले स्टेप में आपको  Other Security सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां पर सिम कार्ड लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  • अब आपको यहां पर डिफाल्ट पिन डालकर सिम को लॉक करना होगा। 
  •  सिम कार्ड लॉक करते समय आपको अपना पसंद का पिन जनरेट करना भी ऑप्शन मिलेगा। आप जो भी पिन जनरेट करें उसे अच्छे से याद रखे। 
  • पिन सेट करने के बाद जब भी आपका फोन रीस्टार्ट होगा आपको सिम को एक्टिव करने के लिए इस पिन के जरिए ही इसे अनलॉक करना होगा।

यह भी पढ़ें- Emergency Alert Message: आखिर आज बार-बार क्यों आ रहा है अलर्ट मैसेज, जाने इसका मतलब





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Apple is trying to unwind its Goldman Sachs credit card partnership

David Solomon, Chairman and CEO, Goldman Sachs, participates in a panel discussion during the annual Milken Institute Global Conference at The Beverly Hilton...

Charlie Munger’s greatest bits of investing advice from over the years

Charlie Munger at Berkshire Hathaway's annual meeting in Los Angeles California. May 1, 2021.Gerard Miller | CNBCCharlie Munger, Warren Buffett's righthand man for...