Mobile tower installation business idea earn upto 60000 per month regular income just need these things – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

मोबाइल टावर खाली जमीन या छत पर लगा सकते हैं.
आपको इसके लिए टावर कंपनियों को आवेदन देना होगा.
टावर कंपनी के अधिकारी आपकी जमीन का मुआयना करेंगे.

नई दिल्ली. अगर आपके छत पर 500 वर्ग की जगह खाली है या फिर आपके पास कहीं बड़ी खाली जमीन है तो यह आपके लिए आय का नियमित साधन बन सकती है. इसके लिए आपको खुद से कोई ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. आपको शुरुआत में बेशक कुछ कागजी कार्यवाही करनी होगी लेकिन एक बार सबकुछ फाइनल हो जाने के बाद बाकी सारा काम कंपनी का होगा. टावर लग जाने के बाद आपको हर महीने एक तय अमाउंट मिलता रहेगा.

मोबाइल टावर लगाने के लिए छत पर 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए. लेकिन खाली जमीन पर 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की आवश्यकता होगी. जमीन का साइज इस बात पर निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण. इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो. साथ ही वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो. मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Business idea: हेल्थ की फिक्र करने वालों को सुबह उठते ही होती है इस चीज की तलब! बिजनेस शुरू कर कमाएं मोटा मुनाफा

कैसे लगेगा टावर
कोई भी टावर कंपनी आपको सामने से कॉल नहीं करती है. टावर लगवाने के लिए आपको ही कंपनी के पास आवेदन करना होता है. इसके बाद कंपनी के लोग आपकी जमीन या छत का मुआयना करने आएंगे. अगर उन्हें सबकुछ ठीक लगा तो आपके साथ एग्रीमेंट साइन कर लेंगे. इसके बाद कंपनी आपको समझौते के हिसाब से पैसे देगी.

mobile tower installation business idea earn upto 60000 per month regular income just need these things

मोबाइल टावर. (canva)

कितनी होगी कमाई
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका टावर कहां लगाया जा रहा है. इसके साथ ही कि कौन सी कंपनी का टावर आप लगवा रहे हैं. हर कंपनी अपना टावर लगाने के लिए अलग-अलग रकम भुगतान करती है. हालांकि, इसकी अपर रेंज 60,000 रुपये तक जा सकती है जबकि न्यूनतम आपको 10,000 रुपये तक रेंट के रूप में मिल जाएगा.

टावर लगाने वाली कंपनियां
एयरटेल, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, बीएसएनएल टेलिकॉम टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसार टेलीकॉम, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर – इंफोटेल ग्रुप, आइडिया टेलिकॉम इन्फ्रा लिमिटेड, रिलायंस इन्फ्राटेल और वोडाफोन टावर लगाती हैं. टावर लगाने के लिए जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज, नगर पालिका की एनओसी और अगर टावर छत पर लग रहा है तो स्ट्रक्चरल सेफ्टी प्रमाण पत्र की जरूरत होती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *