Multibagger stock Taylormade renewables delivered 5220 percent return in1 year turn rs 1 lakh in 53 lakh – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

1 साल में यह शेयर 53 गुना पैसा बढ़ा चुका है .
अंतिम कारोबारी सत्र में 52-वीक हाई पर पहुंचा.
एक महीने में ही 60 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में कौन-सा स्‍टॉक कब किसकी किस्‍मत पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता. यहां सॉलिड दिखने वाला शेयर कभी धूल चाटता नजर आता है, तो ‘लप्‍पू सा’ दिखने वाला स्‍टॉक निवेशकों के वारे-न्‍यारे कर देता है. आज से एक साल पहले टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स (Taylormade Renewables Share) के शेयर में भी बहुत से लोगों को कुछ ज्‍यादा दम नजर नहीं आ रहा था. लेकिन, सालभर में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) ने जिन ऊंचाईयों को छुआ है, उसे देखकर बड़े-बड़ों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. 12 महीने पहले जिन निवेशकों ने इस स्‍टॉक में निवेश किया था, उनका पैसा 53 गुना बढ़ चुका है.

इस स्‍माल कैप शेयर की कीमत 14 अगस्‍त, 2022 को मात्र 12.26 रुपये थी. एक साल बाद 14 अगस्‍त, 2023 को टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स का शेयर 5250 फीसदी चढ़कर 652.20 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी रिन्‍यूएबल एनर्जी सॉल्‍यूशन प्रदान करती है. वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी की सालाना आय सालाना आधार पर 226 फीसदी बढ़ी है. वहीं, इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में भी वार्षिक आधार पर 1094 फीसदी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- दोगुना नहीं उससे भी ज्यादा, पोस्ट ऑफिस की इस FD में बंपर रिटर्न, हर साल मिलता ब्याज का पैसा

52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर
14 अगस्‍त, 2023 को टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 652.20 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. यह इसका 52-सप्‍ताह का उच्‍चतम स्‍तर है. पिछले शुक्रवार को यह 621 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन ही इसमें जबरदस्‍त तेजी आई और इसमें अपर सर्किट लग गया. सोमवार की तेजी के साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 686.43 करोड़ रुपये हो गया.

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 21.53 फीसदी बढ़ चुका है. एक महीने में इस शेयर में 63 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 466 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2023 में यह स्‍टॉक अब तक 1,694 फीसदी उछल चुका है. पांच साल में इस शेयर ने 1,938 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

सालभर में 1 लाख रुपये के बना दिए 53 लाख
एक साल पहले जिन निवेशकों ने टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स के शेयरों में पैसे लगाए थे, उनके अब वारे-न्‍यारे हो चुके हैं. एक साल पहले अगर किसी व्‍यक्ति ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है, तो अब उसके एक लाख रुपये बढ़कर 53 लाख हो चुके हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE, Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *