Multibagger stock titan turned 1 lakh rupee into 7 crores favorite jhunjhunwala share investment tips stocks to invest – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

टाइटन के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए.
ब्रोकेरेज को इसमें आगे तेजी का भरोसा.
कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां से पैसा कमाने की उम्मीद और चाहत लगभग हर व्यस्क को होती है. यहां कोई भी पैसा लगाकर अपनी किस्मत बदल सकता है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि अब मार्केट में शेयर बाजार में पैसा लगाना या डीमैट अकाउंट खुलवाना पहले की तरह जटिल काम नहीं रह गया है. आप कुछ मिनटों में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ट्रेडिंग के लिए तैयार हो सकते हैं. इसी वजह से बाजार में नए निवेशकों की भरमार आई है जो अच्छे शेयरों की तलाश में लगे रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही भरोसेमंद और जबरदस्त रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयरों (Titan Stock Price) ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

टाटा समूह की कंपनी होने के कारण लोगों का इस पर भरोसा भी बहुत है और यह कंपनी इस भरोसे पर खरी भी उतरी हैं. इसने 20 साल के अंदर 1 लाख रुपये के निवेश को 10 करोड़ रुपये में बदल दिया है. बहुत कम ही ऐसे शेयर होते हैं जो सुरक्षा के साथ इतना भारी रिटर्न अपने निवेशकों को दें. आइए इससे संबंधित कुछ आंकड़े देखते हैं.

ये भी पढ़ें- ये दो लोग दे सकते हैं धोखा! NSE ने निवेशकों को किया आगाह, न पड़े सुनिश्चित रिटर्न योजना के झांसे में

आंकड़ों में प्रदर्शन
इस शेयर की मौजूदा कीमत करीब 2977 रुपये है. यह 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ शुक्रवार को बंद हुआ था. पिछले 21 साल में कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर अपने निवेशकों को 77193 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 21 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये भी लगाए होते और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा होता तो उसकी रकम बढ़कर 7.71 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होती. 20 साल पहले इस शेयर की कीमत जहां 3 रुपये के करीब थी वहीं, अब इसका 52 हफ्तों का हाई 3200 रुपये से ज्यादा है.

शॉर्ट टर्म निवेशक भी मालामाल
ऐसा नहीं है कि इस शेयर ने केवल लॉन्ग टर्म निवेशकों को ही खुशियां बांटी हैं. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा इस शेयर ने शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाने वालों को भी निराश नहीं किया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज आशावादी दिख रहे हैं. टाइटन अपने ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का विस्तार करने जा रही है. कंपनी की वार्षिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि तनिष्क के 18 और इंटरनेशनल स्टोर्स खोले जाएंगे. यही कारण है कि ब्रोकेरज इसके शेयरों में और तेजी की संभावना जता रहे हैं.

क्या है नया टारगेट
यब शेयर अभी 3000 से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने की सलाह देते हुए 3325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस भरोस का एक करोड़ कंपनी के जोरदार तिमाही नतीजे भी हैं. कंपनी ने जारी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी के घड़ी से लेकर परफ्यूम व ज्वेलरी डिवीजन तक हर क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Business news in hindi, Earn money, Stock market, Tata



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *