nothing phone 2 first sale start in india on flipkart discount offer and specifications । Nothing Phone (2) की पहली सेल शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ मिलेगा स्टाइलिश स्मार्टफोन


Nothing, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2 Sale, Nothing Phone 2 Offer, Nothing Phone 2 Discount, Fli- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50-50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिल जाते हैं।

Nothing Phone 2 First Sale: नथिंग ने हाल ही में Nothing Phone 2 को भारत में लॉन्च किया था। अब इसकी पहली सेल आज से शुरू हो गई है। Nothing Phone 2 कंपनी के पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें भी ग्राहकों को ट्रांसपेरेंट बैक पैनल मिलता है। पहली सेल में आप नथिंग फोन 2 को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर मिलते हैं। 

नथिंग ने  Nothing Phone 2 में GLYPH इंटरफेस दिया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1  प्रोसेसर दिया गया है। आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ सेल शुरू हो चुकी है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

नथिंग फोन 2 को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज जबकि 12GB के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है। इसका एक तीसरा वेरिएंट भी है जिसमें ग्राहकों को 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज मिलती है। 128GB वाला मॉडल 44,999 रुपये, 256GB वाला वेरिएंट 49,999 रुपये और 512GB वाल टॉप वेरिएंट 54,999 रुपये का मिलेगा। 

अगर आप Nothing Phone 2 को फ्लिपकार्ट पर Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 

नथिंग फोन 2 को खरीदने पर फ्लिपकार्ट में  Nothing Earstick पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप 6999 रुपये की कीमत वाले Nothing Earstick को आप सिर्फ 4250 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट में आप फोन को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
  3. नथिंग ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है।
  4. इस प्रीमियम डिवाइस में कंपनी ने 12 GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई है। 
  5. नथिंग फोन 2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें दोनो कैमरे 50-50 मेगापिक्सल के मिलते हैं। 
  6. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *