OnePlus Ace 2 Pro india launch Soon Users get 24GB RAM 150w fast charging 55000mah battery । OnePlus Ace 2 Pro करेगा सबकी छुट्टी, 24 GB रैम के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग, जानें लॉन्च डेट और प्राइस


oneplus ace 2 pro, oneplus ace 2 pro launch date, oneplus ace 2 pro launching in august, oneplus ace- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस एस टू प्रो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन दूसरे ब्रैंड को कड़ी टक्कर देगा।

OnePlus Ace 2 Pro india launch: वनप्लस सस्ते से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता है। कंपनी हमेशा ही अपने स्मार्टफोन में यूजर्स को कुछ न कुछ नए एक्साइटिंग फीचर्स उपलब्ध कराती है। वनप्लस इस समय कई डिवाइसेस पर काम कर रहा है। कंपनी बहुत जल्द अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ला सकता है। हाल ही कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम का खुलासा किया है। हालांकि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन से पहले एक और डिवाइस OnePlus Ace 2 Pro  को लॉन्च कर सकती है। 

OnePlus Ace 2 Pro को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। वनप्लस के फैंस भी बेसब्री से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। हाल ही में चीन में हुए 2023 चाइना जॉय डिजिटल और एंटरटेनमेंट एक्सपो में वनप्लस ने अपने इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। 

OnePlus Ace 2 Pro के फीचर्स

  1. OnePlus Ace 2 Pro में यूजर्स को 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5k होगा। 
  2. Ace 2 Pro आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा। 
  3. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें यूजर्स को  150W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
  4. इस स्मार्टफोन में 24GB तक की रैम और 1TB तक की बड़ी स्टोरेज मिलेगी। 
  5. वनप्लस ऐस 2 प्रो में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
  6. Ace 2 Pro में यूजर्स को रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। 
  7. प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जबकि सेकंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस वाला होगा। 
  8. इसका तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल को होगा जो कि एक टेलीफोटो कैमरा होगा। 
  9. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Jio का यह छोटू डिवाइस बिना तार के देगा 1Gb तक की इंटरनेट स्पीड, भूल जाएंगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन, जानें कीमत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *