माना जाता है कि शेयर बाजार (Stock Market) से कमाई के लिए लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाना पड़ता है. लेकिन, कई बार स्टॉक मार्केट थोड़े समय में ही किसी निवेशक की झोली भर देता है. साल 2022 में भी कई शेयर मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुए हैं. इन शेयरों ने बस निवेशकों का पैसा दोगुना करने में साल से कम समय लगाया है.