हाइलाइट्स
खेतों में पौधे लगने के करीब 2-3 महीने बाद इनमें फल आना शुरू हो जाता है.
एक हेक्टेयर खेत में करीब 15 हजार टमाटर के पौधे लगाए जा सकते हैं.
कई ऐसे किसान हैं जो इस मौसम में टमाटर की खेती से लाखों कमा रहे हैं.
नई दिल्ली. अगर आप कोई तगड़ी कमाई वाला कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आईडिया दे रहे हैं. इन दिनों इस चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आप इसकी खेती कर बहुत मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टमाटर की खेती के बारे में.
टमाटर की शहर से लेकर गांव सभी जगह भारी डिमांड रहती है. खेती अगर सही ढंग से की जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है. आप नकदी फसल टमाटर उगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं. बता दें कि भारत में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है. एक हेक्टेयर में 800-1200 क्विंटल तक की पैदावार की जा सकती है. अलग-अलग किस्मों के हिसाब से उत्पादन अलग-अलग होता है.
कैसे करें टमाटर की खेती ?
टमाटर की खेती आम तौर पर साल भर में 2 बार हो होती है. एक जुलाई-अगस्त से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक चलती है और दूसरी नवंबर-दिसंबर से शुरू होकर जून-जुलाई तक चलती है. टमाटर की खेती में सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है, करीब महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं. वहीं एक हेक्टेयर खेत में करीब 15,000 पौधे लगाए जा सकते हैं. खेतों में पौधे लगने के करीब 2-3 महीने बाद इनमें फल आना शुरू हो जाता है. वहीं टमाटर की फसल 9-10 महीने तक चलती है.
आसमान छू रहे हैं टमाटर के भाव
बता दें कि कभी-कभी टमाटर की पैदावार कम हो जाती है जिससे डिमांड अधिक बढ़ जाती है और कीमत बढ़ जाती है. वर्तमान समय में देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. टमाटर के भाव 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. हालांकि दाम में जल्द ही गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से टमाटर की बिक्री शुरू की गई है जिसमें टमाटर 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है.
जानें कितनी होगी कमाई?
इन दिनों टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं. कई ऐसे किसान हैं जो इस मौसम में टमाटर की खेती से लाखों कमा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुणे के एक किसान ने करोड़ों रुपये के टमाटर बेचे. वैसे तो हमेशा मार्केट में टमाटर के रेट ज्यादा नहीं होते हैं. ऐसे में अगर टमाटर औसतन 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बिकता है और आपने औसतन 1000 क्विंटल भी पैदावर निकाली तो आप 10 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
.
Tags: Business from home, Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Farming in India, Money Making Tips, Tomato, Tomato crosses Rs 80
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 14:12 IST